गुरुकुल आईटीआई में जापानी कंपनी आइसिंन व फियाम आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट कैम्प
मंगलम सिटी कालवाड रोड झोटवाडा जयपुर स्थित गुरुकुल आईटीआई में टपुकडा अलवर स्थित बहुराष्ट्रीय जापानी कंपनी आइसिंन फियाम आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया l ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री के के सरकार ने सभी उपस्थित प्रशिक्षितो को गुरुकुल आईटीआई के प्लेसमेंट सेल के बारे में अवगत कराया l प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन केवल इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से पासआउट प्रशिक्षितो के लिए रखा गया था I प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित कंपनी के एच आर मेनेजर श्री संदीप पंडित ने कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की कंपनी टपुकडा अलवर में लगभग 17 वर्षो से कार्य कर रही है तथा कंपनी दुपहिया व चोपहिया वाहनों की एलइडी लाइट्स एवं ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाती है जोकि मारुती, हीरो, हौंडा कार्स इत्यादि कंपनियों को सप्लाई करती है l कंपनी का मुख्यालय जापान में स्थित है l
Copyright © 2025 All Rights Reserved. Design & Maintained By NG Softech