गुरुकुल आईटीआई में प्लेसमेंट कैम्प ,रिलायंस जिओ इन्फोकॉम से 62 प्रशिक्षनार्थियो को जॉब ऑफर
4 जी नेटवर्क में जानी मानी कंपनी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम जिसको कि रिलायंस जिओ के नाम से भी जाना जाता है द्वारा गुरुकुल प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मंगलम सिटी कालवाड़ रोड गोविंदपुरा जयपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया l
कैम्प में कंपनी की ओर से एच आर मनिंदर सिंह ने तीन चरणों में सम्पूर्ण प्लेसमेंट कैम्प को आयोजित किया l प्रथम चरण में उपस्थित डेढ़ सो से अधिक प्रशिक्षतो को मनिंदर सिंह व संस्थान के प्लेसमेंट हेड के के सरकार द्वारा कंपनी में जॉब प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताया गया l
एच आर मेनेजर ने बताया कि चयनित छात्रों के लिए कंपनी में जिओ फाइबर के लिए फील्ड वर्क होगा और इनकी सैलरी तेरह हज़ार प्रतिमाह होगी l प्रत्येक चयनित को अपने सीनियर फील्ड मेनेजर के साथ कार्य करना होगा तथा यह नौकरी नियमित होगी व रिलायंस के पेरोल पर होगी l
संस्थान प्राचार्य दिनेश शर्मा ने ने बताया कि गुरुकुल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ने रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के साथ ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए एम ओ यू साइन किया गया है जिसके तहत विभिन्न चरणों में छात्रों को प्रशिक्षण के साथ साथ रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं इस वर्ष रिलायंस जिओ द्वारा ये तीसरा प्लेसमेंट कैम्प आया है बीच में एक ट्रेनिंग सत्र का भी आयोजन किया गया था l
प्लेसमेंट कैम्प के दूसरे चरण में उपस्थित सभी इच्छुकों का लिखित टेस्ट लिया गया जिसके अंदर कुल सतानवे छात्र उत्तीर्ण हुए l
तीसरे चरण के अंदर सभी चयनित छात्रों को जिओ द्वारा उपलब्ध मोबाइल एप्प डाउनलोड करवाकर उसमे निहित सभी फॉर्मेलिटी कम्पलीट करने के बाद इंटरव्यू आयोजित किए गए l फाइनल इंटरव्यू के बाद 62 छात्रों का चयन किया गया है कंपनी द्वारा इन सभी चयनितो की सूचि कम्पनी के हेड ऑफिस मुंबई में भेजी जाएगी वहाँ से इन सभी चयनितो को अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए जाएंगे l जिसके बाद सभी इच्छुक नियमित रूप से कंपनी को ज्वाइन कर सकेंगे l
संस्थान निदेशक एस आर सुंडा ने बताया कि गुरुकुल आईटीआई ने इस सत्र में न केवल 30 के लगभग प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किए हैं बल्कि ये सभी कैम्प देश की जानी मानी मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा आयोजित किए हैं गुरुकुल संस्थान क्वालिटी ट्रेनिंग व प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में विश्वास रखता है और अतीत में वह ऐसा करने में सफल भी रहा है l इसी सत्र में गुरुकुल आईटीआई ने लगभग 400 छात्रों को प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में सफल रहा है, साथ ही गुरुकुल आईटीआई अपने पुराने एलुमनी का भी पूरा ध्यान रखता है ऐसे छात्र जो पहले किसी कंपनी में काम करते थे और किसी कारणवश वहाँ से छोड़ दिया है उनको दोबारा नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने में गुरुकुल आईटीआई ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, यह कोई आसान कार्य नहीं होता इसके लिए गुरुकुल परिवार द्वारा बड़ी कठिन परिश्रम किया जाता है l गुरुकुल आईटीआई द्वारा अपने ट्रेनिंग को और अधिक उत्तम बनाने के लिए कई स्तर पर प्रशिक्षणार्थी फ्रेंडली ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं इन प्रैक्टिकल बेस्ड प्रोग्राम में गुरुकुल आईटीआई का ख़ुद का एंड्राइड बेस्ड मोबाइल एप्प है जिस पर न केवल गुरुकुल आईटीआई बल्कि रजिस्टर्ड सभी छात्र अपनी सुविधानुसार विषय संबंधी अध्ययन कर सकते हैं वह उसमें टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध है स्वयं टेस्ट देकर अपना स्व मूल्यांकन भी कर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध कराने के लिए गुरुकुल आईटीआई ने अपने यू ट्यूब चैनल पर भी बहुत सारे अध्याय व मोटिवेशनल वीडियोज अपलोड किये है जो छात्रों को न केवल आईटीआई के बारे में विस्तृत जानकारी बल्कि आईटीआई में उपलब्ध फ्यूचर जॉब्स से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराएगा साथ ही ट्रेड सम्बंधी लेक्चर्स भी उपलब्ध है l
इसके अलावा गुरुकुल आईटीआई ने विभिन्न एक्सपर्ट्स द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के वीडियोज बनाए हैं जिसके लिए गुरुकुल आईटीआई में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों को यूजर आई डी व पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा वह छात्र जब चाहें जहाँ चाहें अपने विषय की सम्पूर्ण लेक्चर ले सकते हैं साथ ही आईटीआई से संबंधित सरकारी नौकरियों संबंधित जैसे जीके मैथमेटिक्स व आईटीआई का सम्पूर्ण सेलेबस अध्ययन कर सकेगा, जिसमें छात्र जीवन पर्यंत इसका मेम्बर रहेगा वह इसका जब चाहे तब अध्ययन कर सकता है लेकिन यह सुविधा केवल गुरुकुल आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों के लिए ही उपलब्ध रहेगी अर्थात गुरुकुल आईटीआई में अध्ययनरत छात्रों को क्वालिटी ट्रेनिंग के साथ साथ उसमें से आने वाली सभी गवर्मेंट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराई जाती है और यह पूर्णतया मुफ्त है l
गुरुकुल आईटीआई द्वारा क्वालिटी ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न इंडस्ट्री से अनुबंध किया है जिसके अंतर्गत बोश कंपनी के साथ स्किल डेवलपमेंट लिए अनुबंध किया है l
इसके अतिरिक्त कई नामी कंपनियों के साथ ट्रेनिंग, प्लेसमेंट, इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा लेक्चर तथा मोटिवेशनल क्लास से स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक ज्ञान से संबंधित क्लासेज, फंड अरेंजमेंट व बैंक द्वारा लोन की विभिन्न सरकारी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाती है l
गुरुकुल आईटीआई ग्रुप में पिछले एक वर्ष में 30 से अधिक छात्रों को सरकारी नौकरी मिली है साथ ही क़रीब 4 सौ छात्रों को तीस प्लेसमेंट कैम्प द्वारा प्राइवेट संस्थानों में नौकरी दिलवाने में अहम भूमिका अदा की है l
उपरोक्त सभी अचीवमेंट प्राप्त करने में करने में गुरुकुल आईटीआई परिवार यथा प्रिंसिपल टीपीओ व अनुदेशक द्वारा अहम मेहनत हुई है गुरुकुल परिवार अनवरत मेहनत करता है इसके
इसके लिए मैं सभी का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ l
Copyright © 2025 All Rights Reserved. Design & Maintained By NG Softech