गुरूकुल आई टी आई झोटवाडा जयपुर में 11 फ़रवरी 2022 को सिक्योर मीटर्स लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया l जिसमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया । सत्र अगस्त 2021 में आयोजित परीक्षा में बेठने वाले ऐसे छात्र जिनका परीक्षा परिणाम अभी आना शेष है ने भी केम्पस पलेसमेंट में भाग लिया l जिनमे से में से 34 छात्रों का 15000 रू प्रतिमाह की तन्ख्वाह पर चयन किया गया। जिनको 15 फ़रवरी को कंपनी के जयपुर स्थित कार्यालय में जोइनिंग हेतु बुलाया गया है l
प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित कंपनी के एच आर मेनेजर श्री शरद माथुर ने सभी उपस्थित प्रशिक्षितो को बताया की वर्तमान में कंपनी को जयपुर विद्युत् वितरण के द्वारा स्मार्ट मीटर तथा आटोमेटिक मीटर रीडिंग, मीटर टेस्टिंग इत्यादि के प्रोजेक्ट मिले हुए है , जिन पर जयपुर, भरतपुर तथा कोटा संभाग में कार्य चल रहा है l इन्ही प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनी को आईटीआई इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षितो की आवश्यकता है l उन्होंने कंपनी की कार्यप्रणाली तथा चयनित प्रशिक्षितो के रहने वाले कार्यो, वेतन आदि के बारे में जानकारी दी l
कैंपस प्लेसमेंट्स में उपस्थित एच आर मेनेजर ने संस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर व ट्रेनर्स की सराहना की तथा भविष्य में आवश्यकता होने पर गुरुकुल में प्लेसमेंट कैम्प करने की प्राथमिकता की बात कही l
संस्था निदेशक एस आर सुंडा ने सभी चयनितो को बधाई देते हुए बताया की जो युवा जयपुर शहर एवं आस पास ही कार्य करना चाह रहे है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है l सिक्योर मीटर्स लिमिटेड द्वारा संस्थान गुरूकुल आई टी आई में प्लेसमेन्ट कैम्प का दूसरी बार आयोजन किया गया है। संस्थान की नियोजन शाखा द्वारा यह इस वर्ष का चोथा प्लेसमेन्ट कैंप रहा, जिसके कारण छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। संस्थान द्वारा मार्च प्रथम सप्ताह में नामी कंपनी द्वारा प्लेसमेन्ट कैंप प्रस्तावित है l जिसमे भाग लेने के लिए हाल ही में उत्तीर्ण छात्र संस्थान में संपर्क कर सकते है l