गुरुकुल आईटीआई में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट कैम्प
23 प्रशिक्षितो का चयन
गुरूकुल आई टी आई मंगलम सिटी गोविंदपुरा जयपुर में 20 अप्रैल 2022 को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया l जिसमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया , जिनमे से 23 छात्रों का 8500 रू प्रतिमाह की तन्ख्वाह पर चयन किया गया। जिनको आगामी 2 कार्यदिवस में कंपनी के अजमेर रोड महला जयपुर स्थित ट्रेक्टर प्लांट में जोइनिंग हेतु बुलाया गया है, जहाँ इनको चार दिवसीय प्रशिक्षण देने के बाद पोस्टिंग दे दी जाएगी l
प्लेसमेंट कैम्प में कंपनी के एच आर मेनेजर श्री गिरीश शर्मा व उनकी टीम ने सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली तथा चयनित प्रशिक्षितो के रहने वाले कार्यो, वेतन आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान में कंपनी द्वारा महला अजमेर रोड जयपुर स्थित ट्रेक्टर प्लांट में दूसरी यूनिट का प्रोडक्शन शुरू किया गया है, जिसके लिए ही उन्हें आईटीआई इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षितो की आवश्यकता है l प्रथम वर्ष में इन प्रशिक्षितो को एक वर्ष के लिए अपरेंटिस के लिए रखा जायेगा, पहले वर्ष में कंपनी द्वारा 8500 रू प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा l उसके उपरांत अगले वर्ष उनकी परफॉरमेंस को देखते हुए वेतन वृदि के साथ उनका कार्यकाल बढ़ाया जायेगा l कंपनी द्वारा वेतन के अलवा एक समय का खाना व नास्ता अलग से दिया जायेगा, साथ ही कंपनी की बस द्वारा लाने छोड़ने की सुविधा भी दी जाएगी l
संस्था निदेशक शिव सुंडा ने सभी चयनितो को बधाई देते हुए बताया की यह संस्थान की नियोजन शाखा द्वारा इस वर्ष 2022 का आठवा प्लेसमेन्ट कैंप रहा । आगामी प्लेसमेन्ट कैम्पस मे भाग लेने के लिए हाल ही में उत्तीर्ण छात्र संस्थान में संपर्क कर सकते है l