1. सुरक्षा की दृष्टि से फ्यूज सदैव संयोजित करना चाहिए
(a) न्यूट्रल तार पर
(b) अर्थिंग तार पर
(c) फेज तार पर
(d) इनमें से कोई नहीं
ans- c
2. निम्न में कौन-से सुरक्षा उपकरण PPE की श्रेणी में आते हैं ?
(a) चश्मा
(b) दस्ताने
(c) सुरक्षा पेटी
(d) ये सभी
ans- d
3. वैद्युतिक सप्लाई ............... प्रकार की होती है।
(a) ए.सी. (प्रत्यावर्ती धारा)
(b) डी.सी. (दिष्ट धारा)
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
ans- c
4. लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रॉस-पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा चिन्ह में बनाई जाती है ?
(a) निषेधात्मक
(b) सकारात्मक
(c) सूचनात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
ans- a
5. सूचनात्मक चिन्ह के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) इनकी पृष्ठभूमि नीली होती है
(b) इनकी आकृति वृत्ताकार होती है
(c) इनकी पृष्ठभूमि हरी होती है
(d) इनकी आकृति त्रिभुजाकार होती है
ans- c
6. विद्युत तारों में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला अग्निशामक यन्त्र है ?
(a) जलयुक्त यन्त्र
(b) झाग पैदा करने वाला यन्त्र
(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यन्त्र
(d) जल की फुहार
ans- c
7. CTC आग बुझाने वाले यन्त्र में कौन-सा द्रव, वायुदाब के साथ भराहोता है ?
(a) कार्बन टेट्राक्लोराइड (CCl4)
(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2)
(c) ब्रोमोक्लोरो-डाई-फ्लोरों मीथेन ((CBrClF2)
(d) aऔर cदोनों
ans- d
8. निम्न में से किस विधि में पीडित को पीठ के बल लिटाकर उसकी पीठ के निचे तकिया लगाया जाता है ?
(a) सिल्वेस्टर विधि
(b)शैफर विधि
(c)मूंह से मूंह में हवा भरना
(d)इनमें से कोई नहीं
ans- a
9. विधुत झटके से पीड़ित व्यक्ति की पीठ पर छाले होने पर निम्न में कोन सी कृत्रिम श्वास विधि अपनाई जाती है ?
(a) सिल्वेस्टर विधि
(b) शैफर विधि
(c)मूंह से मूंह में हवा भरना
(d)उपरोक्त सभी
ans- b
10. भीगे हुए शरीर का प्रतिरोध ...........होता है।
(a)शून्य
(b) कम
(c)ज्यादा
(d)अनन्त
ans- b
Copyright © 2025 All Rights Reserved. Design & Maintained By NG Softech
Comments