Important Questions On Occupational Safety and Health

Important Questions On Occupational Safety and Health

1. सुरक्षा की दृष्टि से फ्यूज सदैव संयोजित करना चाहिए

(a) न्यूट्रल तार पर

(b) अर्थिंग तार पर

(c) फेज तार पर

(d) इनमें से कोई नहीं

ans- c

2. निम्न में कौन-से सुरक्षा उपकरण PPE की श्रेणी में आते हैं ?

(a) चश्मा

(b) दस्ताने

(c) सुरक्षा पेटी

(d) ये सभी

ans- d

3. वैद्युतिक सप्लाई ............... प्रकार की होती है।

(a) ए.सी. (प्रत्यावर्ती धारा)    

(b) डी.सी. (दिष्ट धारा)

(c) a और b दोनों                    

(d) इनमें से कोई नहीं

ans- c

4. लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रॉस-पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा चिन्ह में बनाई जाती है ?

(a) निषेधात्मक

(b) सकारात्मक

(c) सूचनात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं

ans- a

5. सूचनात्मक चिन्ह के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) इनकी पृष्ठभूमि नीली होती है

(b) इनकी आकृति वृत्ताकार होती है

(c) इनकी पृष्ठभूमि हरी होती है

(d) इनकी आकृति त्रिभुजाकार होती है

ans- c

6. विद्युत तारों में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला अग्निशामक यन्त्र है ?

(a) जलयुक्त यन्त्र

(b) झाग पैदा करने वाला यन्त्र

(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्‍त यन्त्र

(d) जल की फुहार

ans- c

7. CTC आग बुझाने वाले यन्त्र में कौन-सा द्रव, वायुदाब के साथ भराहोता है ?

(a) कार्बन टेट्राक्लोराइड (CCl4)

(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (CO2)

(c) ब्रोमोक्लोरो-डाई-फ्लोरों मीथेन ((CBrClF2)

(d) aऔर cदोनों

ans- d

8. निम्न में से किस विधि में पीडित को पीठ के बल लिटाकर उसकी पीठ के निचे तकिया लगाया जाता है ?

 (a) सिल्वेस्टर विधि

 (b)शैफर विधि

 (c)मूंह से मूंह में हवा भरना

 (d)इनमें से कोई नहीं

ans- a

9. विधुत झटके से पीड़ित व्यक्ति की पीठ पर छाले होने पर निम्न में कोन सी कृत्रिम श्वास विधि अपनाई जाती है ?

(a) सिल्वेस्टर विधि   

(b)  शैफर विधि

(c)मूंह से मूंह में हवा भरना

(d)उपरोक्त सभी

ans- b

10. भीगे हुए शरीर का प्रतिरोध ...........होता है।

(a)शून्य   

(b)  कम  

(c)ज्यादा  

(d)अनन्त

ans- b

 

 

Comments

Submit Comments

Course List

Trade - Electrician

Trade - Electrician

Duration:2 Year
Electronics Mechanic

Electronics Mechanic

Duration:2 Year
Health Senitory Inspector

Health Senitory Inspector

Duration:1 Year
E-Learning

E-Learning

Duration:1 Year

Educational video


Subscribe our newsletter